गृह मंत्रालय (एमएचए) ने फरवरी में शंभू (अंबाला) और खनौरी (जींद) सीमाओं पर किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों के फायरिंग विवरण पर हरियाणा सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। ये वो पुलिस अधिकारी हैं, जिनकी वीरता के लिए मेडल की सिफारिश की गई है। पूछा गया है कि इन आईपीएस और एचपीसएस अफसरों ने कितनी गोलियां चलाईं।