हरियाणा में एमएसपी (न्यूनतम ) के मुद्दे पर किसान संगठन और सरकार फिर आमने-सामने हैं। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अधिकांश बड़े नेता इस समय जेल में हैं। ऐसे में बीकेयू नेताओं की अगली पीढ़ी के बच्चे आंदोलन को धार देने के लिए तैयार हैं। आज इस सिलसिले में पंचायत बुलाई है। एक अन्य संगठनों ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एमएसपी पर अपनी सरकार का स्टैंड अब लगातार बता रहे हैं, लेकिन किसानों का उन पर भरोसा नहीं है।