दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे अगस्त में एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली सूचना थी कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खेप आई हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर इलाके में तुषार गोयल के गोदाम में रखी नशीली दवाओं की बड़ी खेप पर कार्रवाई की। जिसमें कोकीन और हाइड्रोपोनिक मारिजुआना सहित नशीले पदार्थ थे। इतनी बड़ी बरामदगी पहली बार हुई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल ने दिल्ली के वसंत एन्क्लेव में रहने वाले तुषार गोयल (40) के अलावा हिंद विहार से हिमांशु कुमार (27), देवरिया से औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भरत कुमार जैन (48) कुर्ला, मुंबई को भी गिरफ्तार किया।