हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच उच्चस्तरीय राजनीतिक नाटक से भरा हुआ है। दोनों दलों में टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार में रोजाना कुछ न कुछ नया हो रहा है और उसके आधार पर राजनीतिक दल दावे कर रहे हैं। मसलन आम आदमी पार्टी की एंट्री को इतना बढ़ा दिया गया है कि लगता है कि हर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा लेकिन सत्य यह नहीं है। सत्य यह है कि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।