बीजेपी ने लंबी मशक्कत के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बचे हुए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार रात को जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दूसरी सूची में पार्टी ने गुरुग्राम से विधायक उमेश अग्रवाल का काटकर पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला के पुत्र सुधीर सिंगला को दिया है। महम सीट से शमशेर सिंह खड़खड़ा और पानीपत शहरी सीट से प्रमोद विज को टिकट दिया गया है। गन्नौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से डूडा राम विश्नोई और आदमपुर से सोनाली फोगाट को उम्मीदवार बनाया गया है।