देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मसजिद भूमि विवाद, रफ़ाल लड़ाकू विमान ख़रीद सौदा और सबरीमला मंदिर के मामले में शीर्ष अदालत के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ लंबित न्यायालय की अवमानना मामले में फ़ैसले आ जायेंगे।