देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मसजिद भूमि विवाद, रफ़ाल लड़ाकू विमान ख़रीद सौदा और सबरीमला मंदिर के मामले में शीर्ष अदालत के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ लंबित न्यायालय की अवमानना मामले में फ़ैसले आ जायेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में रफ़ाल, सबरीमला पर 6-8 महीने से फ़ैसले का इंतजार
- विचार
- |
- |
- 3 Oct, 2019

उच्चतम न्यायालय की 18 साल पुरानी व्यवस्था के बावजूद आज भी अक्सर कई मामलों में सुनवाई पूरी होने के बाद पक्षकारों को लंबे समय तक फ़ैसले का इंतजार रहता है।
राम जन्मभूमि-बाबरी मसजिद भूमि विवाद मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई चलेगी। अयोध्या प्रकरण को मध्यस्थता के माध्यम से हल करने के प्रयास विफल होने के बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ छह अगस्त से इस मामले की नियमित सुनवाई कर रही है। संविधान पीठ का प्रयास है कि यह सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाये ताकि 17 नवंबर से पहले इस बारे में फ़ैसला सुनाया जा सके।