काश! उग्र भीड़ की हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने वाले रंगकर्मियों, बुद्धिजीवियों और सिनेजगत की हस्तियों के ख़िलाफ़ बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में दर्ज प्राथमिकी को राजनीतिक रंग देने से पहले वस्तुस्थिति की जानकारी ले ली गयी होती। यह प्राथमिकी अदालत के आदेश पर दर्ज हुई है और अब इसे क़ानूनी प्रक्रिया के माध्यम से ही निरस्त कराना होगा।
गुहा पर राजद्रोह: केस करने वाले दे चुके हैं 400 हस्तियों के ख़िलाफ़ शिकायतें
- देश
- |
- |
- 6 Oct, 2019

नामचीन व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तरह-तरह के मुद्दों पर अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति वहाँ के स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा हैं। हस्तियों के ख़िलाफ़ क्यों करते रहते हैं शिकायतें?
नामचीन व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तरह-तरह के मुद्दों पर अदालत में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति वहाँ के स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा हैं।
अदालतों में दायर होने वाली इस तरह की शिकायतों की लंबी फ़ेहरिस्त है। ओझा द्वारा अदालत में दायर शिकायतों में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से लेकर अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस के मुकुल वासनिक तथा फ़िल्म जगत की कई हस्तियाँ शामिल हैं।