एक ओर हिंदू संगठन गुड़गांव में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज़ पढ़े जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिखों ने मुसलमानों के लिए गुरुद्वारों के दरवाज़े खोल दिए हैं।
गुड़गांव: विरोध के बीच सिखों ने नमाज़ के लिए खोले गुरुद्वारों के दरवाज़े
- हरियाणा
- |
- 18 Nov, 2021
गुड़गांव में नमाज़ के विरोध को लेकर बीजेपी, विहिप के नेता स्थानीय लोगों के बीच भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और जुमे की नमाज़ का विरोध करने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं।

हिंदू संगठनों के नेताओं को उन 37 जगहों को लेकर भी एतराज है, जिनका चयन मुसलिम समुदाय, हिंदू समुदाय और प्रशासन के अफ़सरों के बीच लंबी बातचीत के बाद नमाज़ पढ़ने के लिए किया गया था। उसके बाद से मुसलिम समुदाय के लोग इन जगहों पर नमाज़ अदा करते आ रहे थे।
लेकिन बीते कुछ हफ़्तों से एक बार फिर हिंदू संगठनों के लोगों ने सेक्टर 12-A और सेक्टर 47 में नमाज़ पढ़ने वाले लोगों का विरोध शुरू कर दिया।