केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे तीन कृषि अध्यादेशों को लेकर भारत के कृषि प्रधान राज्य हरियाणा और पंजाब के किसानों में जबरदस्त गुस्सा है। इन दोनों राज्यों के किसान पिछले तीन महीने से इन अध्यादेशों का पुरजोर विरोध कर रहे है हालांकि मोदी सरकार इन्हें किसान हितैषी बता रही है।
हरियाणा: केंद्र के कृषि अध्यादेशों का पुरजोर विरोध, बीजेपी-जेजेपी पर बरसे किसान
- हरियाणा
- |
- 18 Sep, 2020
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे तीन कृषि अध्यादेशों को लेकर भारत के कृषि प्रधान राज्य हरियाणा और पंजाब के किसानों में जबरदस्त गुस्सा है।

इन अध्यादेशों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर 10 सितंबर को हुए लाठीचार्ज के बाद हरियाणा सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म है। किसान संगठन बीजेपी को किसान विरोधी कह रहे हैं और इसे लेकर हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बहुत दबाव में है।
जेजेपी के समर्थक उससे किसानों के हक़ में आवाज़ उठाने और किसानों पर लाठीचार्ज करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किसानों के गुस्से से सहमते हुए हरियाणा बीजेपी ने उनके प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की पेशकश की है।