बीजेपी भले ही सरकार बनाने की बात कह रही हो, लेकिन जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने कहा है कि हमने यह निर्णय लिया है कि हम उनके साथ खड़े होंगे जो मज़बूत और स्थिर हों। उन्होंने साफ़ किया कि हम किसी को भी समर्थन दे सकते हैं, हमारे लिए कोई अछूत नहीं है।
दुष्यंत ने नहीं खोला राज, बीजेपी या कांग्रेस के साथ जाएगी जेजेपी?
- हरियाणा
- |
- 25 Oct, 2019
बीजेपी ने भले ही सरकार बनाने का दावा करने की बात कह रही हो लेकिन जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कहा कि किसी भी दल से अभी तक उनकी बात नहीं हुई है। बता दें कि मतगणना के दौरान ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और जेजेपी मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकती हैं, लेकिन इन दोनों दलों की सीटें 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए ज़रूरी 46 के आँकड़े से दूर रह गईं। कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली है। नतीजे आने के बाद बीजेपी निर्दलीयों के दम पर सरकार बनाने की बात करने लगी। इसके बाद से ही यह तय नहीं है कि जेजेपी किस दल के साथ गठबंधन करेगी।