चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का चुनावी गठबंधन नहीं होना था, यह लगभग शुरू से ही तय था। इसकी चर्चा भी बहुत हुई है। लेकिन इस बीच हरियाणा में ही इंडिया गठजोड़ ने जो एक प्रयोग किया है उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही। भिवानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है उसकी जगह टिकट दिया गया है सीपीएम के कॉमरेड ओमप्रकाश को। जब चुनावी माहौल किसी पार्टी के पक्ष में दिख रहा हो और वह अपने सहयोगी के लिए एक सीट खाली छोड़ दे, हम चाहें तो इसे दरियादिली भी कह सकते हैं और चाहें तो इसमें कई और समीकरण खोज सकते हैं।
वैसे, भिवानी विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए कभी आसान नहीं रही। 1967 में जब हरियाणा राज्य की स्थापना के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तो यह सीट कांग्रेस ने नहीं भारतीय जनसंघ ने जीती थी। अभी तक हुए 13 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भिवानी सीट सिर्फ तीन बार ही जीती है। 2005 के बाद तो कांग्रेस इस सीट पर कभी नहीं जीत सकी। इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने ऐसी सीट इंडिया गठबंधन के सहयोगी के हवाले की है जहां पर उसकी संभावनाएं थोड़ी कम हैं।
भाजपा के लगातार दो कार्यकाल के खिलाफ पूरे हरियाणा में जिस तरह की एंटी-इनकंबेंसी है, भिवानी भी शायद उससे अछूता नहीं होगा। इसके अलावा भाजपा के घनश्याम सर्राफ लगातार तीन बार से इस सीट को जीत रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ थोड़ी बहुत ही सही एंटी इनकंबेंसी की संभावना होगी ही। भिवानी सीट की एक खासियत यह है कि यहां ब्राह्मण और बनिया मतदाता काफी संख्या में हैं जो हरियाणा में भाजपा का आधार वोट भी है। बेशक, यहां जाट और दलित मतदाताओं की संख्या कम नहीं है जो अगर एकजुट हो जाएं तो चुनावी समीकरण बदल भी सकते हैं।
यह समीकरण कॉमरेड ओमप्रकाश को जीत दिलाएगा या नहीं, यह इस पर निर्भर करेगा कि इंडिया गठबंधन की मुख्य सहयोगी कांग्रेस उनके समर्थन में किस हद तक उतरती है। कॉमरेड ओमप्रकाश भिवानी का परिचित चेहरा हैं और साल भर उन्हें लोग तरह-तरह के आंदोलन करते हुए देखते रहे हैं। इसलिए उनके पास जमीनी कार्यकर्ता भी हैं। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए जिन संसाधनों की ज़रूरत होती है उसके लिए उन्हें कांग्रेस के सहयोग की ज़रूरत हो सकती है। यही वह जगह है जहां कांग्रेस का सहयोग उनके लिए महत्वपूर्ण होगा।
हरियाणा में वामपंथी पार्टियों का बड़ा आधार कभी नहीं रहा। उसके कुछ नेता छोटी-छोटी पाॅकेट में सक्रिय रहे हैं लेकिन किसी का भी इतना प्रभाव नहीं रहा कि चुनाव नतीजों पर बड़ा असर दिखा सकें। असर तभी दिखता है जब वे राष्ट्रीय स्तर के किसी गठजोड़ का हिस्सा हों।
कुछ इसी तरह का फैसला इस बार कांग्रेस ने किया है। भिवानी विधानसभा सीट का नतीजा चाहे जो निकले, लेकिन इससे इंडिया गठजोड़ के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता जरूर स्थापित हो गई है। ऐसा आम आदमी पार्टी से चुनावी समझौता न हो पाने के बावजूद है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें