हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन के लिए सीटें तय हुई नहीं और कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहल सूची जारी कर दी। तो क्या गठबंधन खटाई में पड़ गया है? अभी तक इसको लेकर दोनों दलों की ओर से कुछ भी साफ़ नहीं किया गया है। जो आख़िरी औपचारिक सूचना आई वह यह थी कि गठबंधन पर सहमति है और सीट बँटवारे पर बातचीत चल रही है। लेकिन कांग्रेस द्वारा पहली सूची जारी किए जाने के बीच अब बातचीत में गतिरोध आने के कयास लगाए जाने लगे हैं।