loader

दुष्यंत को डिप्टी सीएम बनाने के पीछे है बीजेपी की सियासी ‘चाल’!

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों से एक बात स्पष्ट हो गई है कि बीजेपी को भले ही लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर बड़ी जीत मिली हो लेकिन राज्यों में उसके नेताओं की लोकप्रियता का ग्राफ़ वैसा नहीं है, जिसके दम पर वह पार्टी को सत्ता दिला सकें या उसे बरक़रार रख सकें। हरियाणा के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी बेहद चौकन्नी हो गई है क्योंकि उसका अगला लक्ष्य दिल्ली में सरकार बनाने का है और हरियाणा के चुनावी नतीजे यहां उसके दावे को कमजोर करते हैं।
कुछ लोगों को हैरानी हुई है कि बीजेपी जब कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ हरियाणा में सरकार बना सकती थी तो आख़िर उसे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ की क्या ज़रूरत थी। और वह दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम जैसा अहम पद देने के लिए क्यों राजी हो गई क्योंकि अब उसके लिए सरकार के फ़ैसलों में जेजेपी की सहमति लेना मजबूरी होगी। लेकिन बीजेपी के इस फ़ैसले के पीछे बड़ी सियासी ‘चाल’ है। 
ताज़ा ख़बरें
बीजेपी की सियासी ‘चाल’ यह है कि बीजेपी की नज़र कुछ महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है, जहाँ बाहरी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली में बड़ी संख्या में जाट मतदाता हैं और दिल्ली में जाट मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए ही उसने जेजेपी के साथ गठबंधन करने और दुष्यंत को डिप्टी सीएम बनाने का फ़ैसला लिया है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि राजनीति में कहा जाता है कि लंबी छलांग मारने के लिए पहले एक-दो क़दम पीछे जाना होता है और बस यही बीजेपी ने किया है। 
दुष्यंत को डिप्टी सीएम बनाने के बाद बीजेपी को उन सवालों का जवाब देना भी मुश्किल नहीं होगा जिनमें उस पर हरियाणा में जाट-ग़ैर जाट की राजनीति करने के आरोप लगते हैं।

2014 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने ग़ैर जाट (मनोहर लाल खट्टर) को मुख्यमंत्री बनाया। जाट आरक्षण आंदोलन में इस समुदाय के नेताओं ने युवाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खट्टर सरकार को जाट विरोधी बताया था। 2019 में जब केंद्र में फिर मोदी सरकार बनी तो तीन नेताओं को हरियाणा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई और ये तीनों ही ग़ैर जाट थे। इसे लेकर जाटों में नाराज़गी थी। लेकिन दुष्यंत  को डिप्टी सीएम का पद देकर वह ऐसे सवालों का जवाब दे सकेगी। 

दिसंबर 2018 में बनी जेजेपी ने सिर्फ़ एक साल के अंदर ही अपने पहले विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। चुनाव में 10 सीटों पर जीत के साथ दुष्यंत हरियाणा की जाट राजनीति के नए चेहरे बनकर उभरे हैं और उन्होंने सिर्फ़ 1 सीट लाने वाली अपनी पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल की सियासी ज़मीन ख़त्म कर दी है। 

जाट नेता बनकर उभरे हैं दुष्यंत

इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि हरियाणा के चुनावी नतीजे इस बात को स्पष्ट कहते हैं कि जाट मतदाताओं ने दुष्यंत पर भरोसा जताया है। हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाट वोटरों ने बड़े पैमाने पर समर्थन दिया है लेकिन हुड्डा बहुत पुराने नेता हैं और दुष्यंत 31 साल के नये नेता। हालाँकि दुष्यंत भी एक बार सांसद रह चुके हैं लेकिन फिर भी हुड्डा के सामने उनका राजनीतिक अनुभव बेहद कम है और बावजूद इसके उन्होंने यह साबित किया है कि ताऊ देवीलाल की राजनीति के वही असली वारिस हैं। 

बीजेपी की कथित ग़ैर जाट राजनीति और लंबे समय तक माँग करने के बाद भी कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी चेहरा नहीं बनाने से, राज्य के जाट मतदाता नाराज थे और ऐसे में दुष्यंत ने ख़ुद को विकल्प के रूप में पेश किया।

दिल्ली में जाट वोटरों का प्रभाव

दिल्ली की राजनीति में जाट वोटरों की अहम भूमिका है। अनुमान के मुताबिक़, दिल्ली में 20 से 25 लाख जाट मतदाता हैं। बाहरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में बड़ी संख्या में इस समुदाय के गाँव हैं और यहाँ की राजनीति में इनका ख़ासा सियासी दख़ल है। दिल्ली में इस समुदाय से साहिब सिंह वर्मा मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनके बेटे प्रवेश वर्मा दिल्ली में लगातार दूसरी बार सबसे ज़्यादा वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेता हैं। नरेला, नांगलोई, बवाना, नज़फगढ़ से लेकर 20 से 25 ऐसी सीटें हैं जहां जाट वोटर जीत-हार तय करते हैं। ऐसे में दुष्यंत को डिप्टी सीएम बनाया जाना पूरी तरह से राजनीतिक फ़ैसला है और बीजेपी ने यह फ़ैसला दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए ही लिया है। 

दिल्ली में सरकार बनाना लक्ष्य

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक़, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बात को लेकर जाटों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था कि उनके समुदाय के व्यक्ति को हरियाणा का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया। तब बीजेपी दिल्ली में सिर्फ़ 3 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। लेकिन इस बार अमित शाह का लक्ष्य किसी भी सूरत में दिल्ली में सरकार बनाना है और इसके लिए वह कोई भी सियासी क़ीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। 

हरियाणा से और ख़बरें
राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले शाह ने इसलिए ही जेजेपी की माँगों को मान लिया है लेकिन इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला बीजेपी को जाट वोट नहीं दिला पायेंगे तो तब भी क्या बीजेपी जेजेपी के साथ सरकार चलाती रहेगी। इस सवाल का जवाब दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही मिल सकेगा लेकिन इतना तय है कि बीजेपी दुष्यंत चौटाला से दिल्ली की जाट वोटरों वाली सीटों पर चुनाव प्रचार ज़रूर करवायेगी जिससे वह उसे हरियाणा की सत्ता में ‘हिस्सा’ देकर हुए सियासी नुक़सान की भरपाई कर सके। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें