हरियाणा विधानसभा के लिए आज पहली लिस्ट में घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम पूरी मेहनत कर फिर एक बार ईमानदार सरकार प्रदेश में बनाएंगे @mlkhattar @sureshbhattbjp @BJP4Haryana pic.twitter.com/mA6wOTfcUc
— Subhash Barala (@subhashbrala) September 30, 2019
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रोहतक में रैली की थी और हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। दूसरी ओर विपक्ष की हालत राज्य में बेहद ख़राब है। हरियाणा में मुख्य विपक्षी दलों के नाम पर कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) हैं। कांग्रेस भयंकर गुटबाज़ी से परेशान है और इसी वजह से उसे कुछ दिन पहले ही उसे अपने प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाना पड़ा है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के अपने बेटे अजय चौटाला और उनके दो बेटों दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निकाल दिये जाने के बाद इनेलो टूट गई थी।
दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला ने अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बना ली और वे भी चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी, जो हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोकसभा चुनाव में बुरी गत होने के कारण वह बीजेपी को चुनौती देती नहीं दिखती। बीएसपी हरियाणा में कई दलों के साथ गठबंधन करके ख़ुद ही तोड़ भी चुकी है और वह अपने आधार राज्य में ही पस्त है, ऐसे में मतदाता हरियाणा में उसका साथ देंगे, कहना मुश्किल है।
अपनी राय बतायें