गुलाम नबी आजाद के साथ मुलाकात को लेकर उठे सवालों के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि वह और आजाद लंबे वक्त तक एक ही पार्टी में रह चुके हैं। बताना होगा कि हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हाईकमान से शिकायत की है कि हुड्डा के द्वारा आजाद से मुलाकात करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
गांधी परिवार के साथ खड़ा हूं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- हरियाणा
- |
- 1 Sep, 2022
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान से शिकायत की थी। सैलजा ने क्या कहा था?

हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के गुटों के बीच सियासी खींचतान जग जाहिर है।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी और इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी रहे थे।