ऐसे वक़्त में जब हर देशवासी कोरोना की वैक्सीन आने का इंतजार कर रहा है और वैज्ञानिक इसे तैयार करने में जुटे हैं, झटका देने वाली ख़बर आई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि विज ने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था।
अनिल विज ने लगवाया था कोरोना का टीका, हो गए संक्रमित
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि विज ने कुछ दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था।

67 साल के विज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है, जो लोग उनके कांटेक्ट में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
पिछले महीने जब भारत बायोटेक की वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए ट्रायल शुरू किया जा रहा था, तब विज ख़ुद ही टीका लगवाने के लिए आगे आए थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 2.4 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 2,539 लोगों की मौत हो चुकी है।