हरियाणा में आरक्षित अम्बाला लोकसभा सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया के सामने कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा को उतारा है। कांग्रेस इसे अपनी सबसे मज़बूत सीटों में शामिल करती है। यहाँ, इनेलो, आप और बीएसपी सहित दूसरे दल भी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। यहाँ पर प्रत्याशियों की हार-जीत में जातिगत समीकरणों के अलावा डेरा सच्चा सौदा भी एक अहम फ़ैक्टर है।