हार्दिक पटेल की उम्र भले ही 26 साल हो लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ ही हार्दिक के सामने बहुत सारी चुनौतियां भी हैं और इनमें राज्य सरकार द्वारा दर्ज कराए गए मुक़दमों से निपटने के अलावा गुजरात कांग्रेस में जारी विधायकों की भगदड़ को रोकना सबसे अहम है।
क्या गुजरात कांग्रेस में जारी विधायकों की भगदड़ रोक पाएंगे हार्दिक पटेल?
- गुजरात
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 12 Jul, 2020

गुजरात में विधानसभा की 8 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि हार्दिक इसमें ताल ठोक सकते हैं।
2017 का विधानसभा चुनाव
आज़ादी के बाद लंबे समय तक गुजरात की सत्ता में रही कांग्रेस 90 के दशक में बीजेपी के उभार और 2000 में नरेंद्र मोदी के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद कमजोर होती चली गई। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पार्टी के लिए जमकर पसीना बहाया और सीटों की संख्या में इजाफ़ा किया। 2012 में कांग्रेस को जहां 61 सीटें मिली थीं, वहीं 2017 में यह आंकड़ा 77 हो गया था, दूसरी ओर बीजेपी 2012 में मिली 115 सीटों के मुक़ाबले 2017 में 99 सीटों पर आ गयी थी।