गुजरात के जूनागढ़ जिले के वेरावल में एक 59 वर्षीय डॉक्टर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृत डॉक्टर को रविवार को वेरावल में उनके आवास पर मृत पाया गया था। उनका अस्पताल और घर एक ही बिल्डिंग में था। अस्पताल के कर्मचारियों को उनका शव बरामद हुआ। लाश के पास से गुजराती भाषा में लिखा एक छोटा सा सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में जूनागढ़-गिर के भाजपा सांसद राजेश चूडासमा और उनके पिता नारण चूडासमा के नाम का जिक्र किया गया है।