गुजरात में क्या बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रख पाएगी या फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से उसे कड़ी चुनौती मिलेगी? यह सवाल इसलिए अहम है कि गुजरात चुनाव के नतीजे काफ़ी हद तक आगे की राजनीति की दिशा तय करेंगे। यदि बीजेपी चुनाव जीतती है तो मोदी-शाह की जोड़ी का देश की राजनीति में दबदबा बढ़ेगा ही, लेकिन यदि गुजरात का क़िला ढहता है तो फिर राजनीति में एक बड़े बदलाव शुरू होने के आसार हो जाएँगे। तो सवाल यही है कि आख़िर इस चुनाव के नतीजे क्या होंगे?
गुजरात: 27 साल से सत्ता में बीजेपी; कांग्रेस, आप दे पाएँगी चुनौती?
- गुजरात
- |
- 3 Nov, 2022
पूरे देश की नज़र इस बार गुजरात चुनाव पर है क्योंकि इसके नतीजे देश की राजनीति को बदलने वाले साबित हो सकते हैं। तो सवाल है कि गुजरात चुनाव के नतीजे क्या होंगे? क्या इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है?

वैसे तो इस सवाल का जवाब कई चुनावी सर्वे देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सर्वे से इतर बात करें तो पिछले चुनावी नतीजे भी काफ़ी हद तक इसका संकेत देते हैं कि चुनाव किस ओर जा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि पिछले पाँच चुनावी नतीजे क्या रहे।