गुजरात चुनाव में क्या इस बार बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलेगी? या फिर वह 27 साल से जारी सत्ता पर अपनी पकड़ को बरकरार रखेगी? आख़िर बीजेपी इतने सालों से गुजरात में सत्ता बरकरार कैसे रखे हुए है और क्या इस बार कुछ बदलाव के आसार हैं? आख़िर पिछले यानी 2017 के चुनाव नतीजे क्या संकेत देते हैं? क्या बीजेपी मज़बूत हुई थी या फिर कमजोर?
गुजरात: 2017 में बीजेपी को मिली थी कड़ी चुनौती, जानें क्या बदला था
- गुजरात
- |
- 3 Nov, 2022
गुजरात चुनाव की घोषणा हो गई है। दो चरणों में चुनाव के बाद 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आ जाएँगे। नतीजे किसके पक्ष में आएंगे? जानिए 2017 के चुनाव नतीजे कैसे रहे थे और किन समुदाय के लोगों ने किसको वोट दिया था।

2017 के चुनाव नतीजों को जानने से पहले यह जान लें कि इस बार क्या हालात हैं। बीजेपी जिस आक्रामकता से चुनाव प्रचार कर रही है उसी आक्रामकता के साथ आम आदमी पार्टी भी कर रही है। हालाँकि, कांग्रेस अब तक इस चुनाव में सोशल मीडिया पर उतनी आक्रामक नहीं दिख रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह डोर टू डोर अभियान चला रही है।