राहुल गांधी जिस समय भारत जोड़ो यात्रा के तहत निकले हुए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को गुजरात की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी अभी गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं लेकिन वो पीएम मोदी और बीजेपी के सभी 40 स्टार प्रचारकों के निशाने पर हैं। गुजरात चुनाव में वैसे बीजेपी अपना मुकाबला आम आदमी पार्टी से मान रही है और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है, जबकि आप भी कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रख रही है। आप के निशाने पर भी कांग्रेस है।