कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार शाम को हुए ऑटो विस्फोट के मामले में अब संदिग्ध के घर छापा मारा गया है। तलाशी लेने वाली टीम के साथ ही इलाक़े में बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया। कर्नाटक के डीजीपी ने रविवार को विस्फोट की वारदात को आतंकी घटना बताया है। केंद्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज थी।