कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार शाम को हुए ऑटो विस्फोट के मामले में अब संदिग्ध के घर छापा मारा गया है। तलाशी लेने वाली टीम के साथ ही इलाक़े में बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया। कर्नाटक के डीजीपी ने रविवार को विस्फोट की वारदात को आतंकी घटना बताया है। केंद्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज थी।
मंगलुरु विस्फोट के संदिग्ध के घर तलाशी; पहले यूएपीए में आरोपी था
- कर्नाटक
- |
- |
- 20 Nov, 2022
कर्नाटक के मंगलुरु में ऑटो विस्फोट के मामले में संदिग्ध आरोपी के घर कार्रवाई की जा रही है। जानिए, अब तक क्या सामने आया।

पुलिस ने कहा है कि मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट की घटना के मुख्य आरोपी मैसूरु में किराए के घर में रह रहा था। एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि आरोपी की पहचान शारिक के रूप में हुई है। उसने पिछले महीने किराए पर एक कमरे का मकान लिया था। उसने घर के मालिक को बताया था कि वह मोबाइल मरम्मत के प्रशिक्षण के लिए शहर में आया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शारिक पर पहले मंगलुरु में दीवारों पर भित्तिचित्रों के लिए यूएपीए यानी ग़ैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वह इस मामले में जमानत पर बाहर था। इतना ही नहीं, वह एक आतंकी मामले में फरार भी था और पुलिस को उसकी तलाश थी।