सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। जिस टीम के ख़िलाफ़ उन्होंने ये रन बनाए उसके कैप्टन ने कहा है कि सूर्य कुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जो उन्होंने अब तक कभी नहीं देखे थे। कोई कह रहा है कि 'एक और वीडियो गेम इनिंग', तो कोई कह रहा है कि 'सूर्य किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं', 'सूर्य कुमार यादव टी20 क्रिकेट के फादर हैं'।
सूर्य कुमार की बैटिंग की ऐसी तारीफें- 'एक और वीडियो गेम इनिंग'!
- खेल
- |
- 20 Nov, 2022
सूर्य कुमार यादव ने एक और विस्फोट पारी खेली। ऐसी कि शायद पहले कभी किसी ने नहीं खेली हो! तभी तो एक से बढ़कर एक धुरंधर क्रिकेटर उनके लिए तारीफ़ के शब्द ईजाद कर रहे हैं....।

भीरतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने लिखा है, 'सर्वश्रेष्ठ शख्स दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे बेहतर क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यक़ीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।'