सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। जिस टीम के ख़िलाफ़ उन्होंने ये रन बनाए उसके कैप्टन ने कहा है कि सूर्य कुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जो उन्होंने अब तक कभी नहीं देखे थे। कोई कह रहा है कि 'एक और वीडियो गेम इनिंग', तो कोई कह रहा है कि 'सूर्य किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं', 'सूर्य कुमार यादव टी20 क्रिकेट के फादर हैं'।