सूर्य कुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। जिस टीम के ख़िलाफ़ उन्होंने ये रन बनाए उसके कैप्टन ने कहा है कि सूर्य कुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जो उन्होंने अब तक कभी नहीं देखे थे। कोई कह रहा है कि 'एक और वीडियो गेम इनिंग', तो कोई कह रहा है कि 'सूर्य किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं', 'सूर्य कुमार यादव टी20 क्रिकेट के फादर हैं'।
भीरतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने लिखा है, 'सर्वश्रेष्ठ शख्स दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे बेहतर क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यक़ीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।'
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
उनकी यह तारीफ़ सूर्यकुमार यादव की नाबाद 111 रन की पारी को लेकर है। उन्होंने 51 गेंदों में ये रन बनाए और 49 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। उनके इस प्रदर्शन और गेंदबाजों की जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने चार विकेट लिए।
इससे पहले, सूर्यकुमार यादव की नाबाद 111 रनों की पारी ने टीम इंडिया को 20 ओवर में 191/6 पर पहुंचा दिया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया की गति बनाए रखी। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने भी दो विकेट लिए। सूर्यकुमार के अलावा इशान किशन ने भी 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया था।
कुछ शॉट्स पहली बार देखे: न्यूज़ीलैंड कप्तान
मैच हारने के बाद केन विलियमसन ने कहा, 'यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं था। सूर्य की पारी बेहतरीन थी। मैंने अब तक की सबसे अच्छी पारियों में से एक देखी है। उनमें से कुछ शॉट्स, मैंने पहले कभी नहीं देखे। वे उत्कृष्ट थे। हम उसके आसपास भी नहीं थे। हमें गेंद से गति नहीं मिली, पर्याप्त विकेट नहीं मिले और बल्ले से भी गति नहीं मिली।'सूर्य कुमार के प्रदर्शन पर इरफान पठान ने कहा, 'सूर्य किसी भी ग्रह पर बैटिंग कर सकते हैं...।'
Surya ☀️ can bat on any planet… 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 20, 2022
सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'रात का आकाश सूर्य द्वारा प्रकाशमान है!'
The night sky has been lit up by Surya! 🔥
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2022
What a blinder @surya_14kumar! #INDvsNZ pic.twitter.com/bt7IHCBofs
वीरेंद्र सहवाग ने एक तसवीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, 'स्काई इन दिनों। हमेशा आक्रामक। खुद के ही लीग में।'
SKY these days.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 20, 2022
Always on fire. In a league of his own.#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/kDPfgfhmp9
TAKE A BOW! 🙌
— ICC (@ICC) November 20, 2022
Suryakumar Yadav brings up his second T20I hundred 💥
Watch the #NZvIND series live on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in select regions) 📺 pic.twitter.com/nfullD65Ww
Wow .. @surya_14kumar !!! Not many better in the World at the moment … #NZvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 20, 2022
Suryakumar Yadav the Father Of T20 Cricket.#SuryaKumarYadav#INDvsNZ #NZvINDpic.twitter.com/8OhbTgYUpv
— Cricket Master 🏏 (@Master__Cricket) November 20, 2022
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया था। फिन एलेन खाता खोले बिना आउट हो गए। बाद में कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। कॉन्वे के आउट होते ही कीवी टीम दबाव में आ गई। अगले ही ओवर में चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई। इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 126 रन पर ही सिमट गई।
अपनी राय बतायें