पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर रविवार रात को हुए हादसे में 48 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। इसमें 30 लोग घायल हो गए और कई गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। हादसे का पता चलते ही पुणे फायर ब्रिगेड और संबंधित महकमों के आला अफसर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुटे।
यह हादसा पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर स्थित नावले ब्रिज पर रविवार रात को 9 बजे हुआ। हादसे के बाद कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाया गया।
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।
Horrible Accident at Navale Bridge Pune .... minimum of 20-30 vehicles involved pic.twitter.com/FbReZjzFNJ
— Nikhil Ingulkar (@NikhilIngulkar) November 20, 2022
हादसे के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाने में भी प्रशासन को काफी वक्त लगा।
ऑयल टैंकर के ब्रेक फेल
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक ऑयल टैंकर के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ और इसके बाद वह कई गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर का तेल सड़क पर फैल गया और इस वजह से कई गाड़ियां बुरी तरह फिसल गई। हादसे के कुछ वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनसे पता चलता है कि यह हादसा निश्चित रूप से बड़ा था।
अपनी राय बतायें