loader

बिहार: वैशाली में पूजा कार्यक्रम में घुसा ट्रक, 12 लोगों की मौत

बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात को हुए एक बड़े हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग सड़क के किनारे एक पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। हादसा रात 9 बजे हुआ। 

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैशाली जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर दुख जताया है और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है। 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शादी विवाह से जुड़ी एक परंपरा के चलते कुछ लोग पीपल के पेड़ के पास इकट्ठा हुए थे। कुछ दिनों बाद शादी होनी थी लेकिन महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा एक ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने इन लोगों को रौंद दिया। 

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और उन्होंने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक बहुत तेज रफ्तार से जा रहा था। 

हादसे के बाद लोगों के रोने बिलखने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इस घटना से नाराज लोगों ने आक्रोशित होकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बहुत देर बाद मौके पर पहुंची। 

ताज़ा ख़बरें

आर्थिक सहायता का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि मृतकों को 5-5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। 

बिहार से और खबरें

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं इसका पता उसका चिकित्सकीय परीक्षण होने के बाद ही चलेगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें