मॉस्को से गोवा आ रही अज़ूर एयर की इंटरनेशनल फ्लाइट की सोमवार रात को गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। क्योंकि गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एक ईमेल मिला था जिसमें कहा गया था कि इस फ्लाइट में बम है। जामनगर में लैंडिंग के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 244 लोगों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया। इसमें 236 यात्री और क्रू के 8 मेंबर थे।
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट की गुजरात में इमरजेंसी लैंडिंग
- गुजरात
- |
- 10 Jan, 2023
जामनगर में लैंडिंग के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 244 लोगों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया। इसमें 236 यात्री और क्रू के 8 मेंबर थे। सभी सुरक्षित हैं।

विमान को बाकी विमानों से दूर खड़ा किया गया है।
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे विमान की जांच की। सीआईएसएफ के अफसर, इमरजेंसी सर्विस एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंची। इस मामले में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने भी विमान की जांच की है।