loader

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट की गुजरात में इमरजेंसी लैंडिंग

मॉस्को से गोवा आ रही अज़ूर एयर की इंटरनेशनल फ्लाइट की सोमवार रात को गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। क्योंकि गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एक ईमेल मिला था जिसमें कहा गया था कि इस फ्लाइट में बम है। जामनगर में लैंडिंग के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 244 लोगों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया। इसमें 236 यात्री और क्रू के 8 मेंबर थे। 

विमान को बाकी विमानों से दूर खड़ा किया गया है। 

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे विमान की जांच की। सीआईएसएफ के अफसर, इमरजेंसी सर्विस एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंची। इस मामले में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने भी विमान की जांच की है। 

ताज़ा ख़बरें

फ्लाइट की लैंडिंग सोमवार रात को 9:49 पर हुई और लगभग 11:00 बजे तक सभी लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया। फ्लाइट से आ रहे सभी यात्री विदेशी हैं। 

जांच के बाद विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और इसे आगे उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। स्थानीय अफसरों ने कहा है कि जांच के बाद यह पता चला है कि इस बारे में मिला ई-मेल पूरी तरह झूठा था। 

इस बारे में रूस के दूतावास ने भी एक बयान जारी किया है और कहा है कि मॉस्को से गोवा आ रही इस फ्लाइट के लिए उसे भारतीय अफसरों की ओर से बम होने का अलर्ट मिला था। दूतावास ने कहा कि इसलिए इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी लोग सुरक्षित हैं। बम की सूचना के बाद गोवा एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। 

गुजरात से और खबरें
वास्को के डिप्टी एसपी सलीम शेख ने इंडिया टुडे को बताया कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और एयरपोर्ट पर स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिंता वाली कोई बात नहीं है और हम पूरी तरह सतर्क हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें