गुजरात में आज गुरुवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है और आज ही पीएम मोदी का सबसे बड़ा रोड शो अहमदाबाद में हो रहा है। यह महज संयोग नहीं है। रोड शो दोपहर बाद साढ़े 3.30 बजे शुरू होगा और उस समय वोटिंग भी चरम पर होगी। टीवी चैनल मोदी-मोदी से गूंज रहे होंगे। चुनाव आयोग की नजर में यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, क्योंकि मोदी का रोड शो दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए है। इस पर कहीं कोई सवाल या बहस नहीं है कि आखिर मतदान वाले दिन ही पीएम मोदी का रोड शो क्यों।