गुजरात में आज गुरुवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है और आज ही पीएम मोदी का सबसे बड़ा रोड शो अहमदाबाद में हो रहा है। यह महज संयोग नहीं है। रोड शो दोपहर बाद साढ़े 3.30 बजे शुरू होगा और उस समय वोटिंग भी चरम पर होगी। टीवी चैनल मोदी-मोदी से गूंज रहे होंगे। चुनाव आयोग की नजर में यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है, क्योंकि मोदी का रोड शो दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए है। इस पर कहीं कोई सवाल या बहस नहीं है कि आखिर मतदान वाले दिन ही पीएम मोदी का रोड शो क्यों।
क्या वोटिंग वाले दिन मोदी को रोड शो करने की पुरानी आदत है
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का आज गुरुवार 1 दिसंबर को अहमदाबाद में मेगा रोड शो होने वाला है। लेकिन अतीत में मोदी अपने ऐसे रोड शो को लेकर विवाद में रहे हैं। मतदान वाले दिन रोड शो निकालना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है लेकिन भारतीय चुनाव आयोग अब ऐसे रोड शो को सामान्य सूचना की तरह लेने लगा है। जानिए पूरा विवादः
