इज़रायली फिल्म निदेशक नादव लापिड ने जब कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म फेस्टिवल की स्पर्धा में शामिल किए जाने लायक भी नहीं थी तब आखिर वह शामिल कैसे की गई थी? क्या इसके लिए कोई दबाव बनाया गया था? नादव लापिड ने जो ताज़ा बयान दिया है उसके अनुसार तो कुछ वैसी बात लगती है।