इज़रायली फिल्म निदेशक नादव लापिड ने जब कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म फेस्टिवल की स्पर्धा में शामिल किए जाने लायक भी नहीं थी तब आखिर वह शामिल कैसे की गई थी? क्या इसके लिए कोई दबाव बनाया गया था? नादव लापिड ने जो ताज़ा बयान दिया है उसके अनुसार तो कुछ वैसी बात लगती है।
राजनीतिक दबाव में द कश्मीर फाइल्स IFFI में शामिल की गई: लापिड
- देश
- |
- 1 Dec, 2022
'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा और भद्दी' फिल्म बताकर विवाद खड़ा करने वाले इजरायली निर्माता नादव लापिड ने अब इस फ़िल्म पर और फिर तीखा बयान दिया है।

इजरायली मीडिया 'हारेत्ज़' के साथ एक साक्षात्कार में लापिड ने कहा कि उन्हें पता चला है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को 'राजनीतिक दबाव' के कारण फ़ेस्टिवल में प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि इसके ख़िलाफ़ बोलना उनका 'कर्तव्य' था। उन्होंने कहा, 'हमें पता चला है कि राजनीतिक दबाव के कारण फिल्म को फेस्टिवल की आधिकारिक प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। इसलिए मुझे लगता है कि एक विदेशी के रूप में जो वहाँ जाता है, आपका दायित्व है कि आप उन चीजों को कहें जो वहां रहने वाले लोगों के लिए कहना मुश्किल हो सकता है।'