loader

गुजरात में मेडिकल डिग्री 70,000 में मिलती है, 14 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

फर्जी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) अधिकारी से लेकर फर्जी वैज्ञानिक तक गुजरात में पाए जाते हैं। लेकिन अब फर्जी डॉक्टर भी गुजरात में पाए जाते हैं। गुजरात पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जिन्होंने मेडिकल डिग्री बेचने के बदले हर युवक से 70,000 रुपये लिए। गुजरात के सूरत में 1200 फर्जी डिग्रियों का डेटाबेस रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश इस जांच में हुआ है। गुजरात पुलिस ने इसी गिरोह से डिग्री खरीदने वाले 14 फर्जी डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का संचालन डॉ. रमेश गुजराती कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Medical degree available for Rs 70,000 in Gujarat, 14 fake doctors arrested - Satya Hindi
गुजरात में फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर पकड़े गए और गिरोह का मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है।

आरोपी "बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन (बीईएचएम) गुजरात" द्वारा जारी डिग्रियां पेश कर रहे थे। पुलिस को उनके कब्जे से सैकड़ों आवेदन, प्रमाण पत्र और टिकटें मिलीं।

ताजा ख़बरें

पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि फर्जी डॉक्टर डिग्री वाले तीन लोग अपनी एलोपैथी प्रैक्टिस चला रहे हैं।  सरकारी एजेंसी ने पुलिस के साथ मिलकर उनके क्लीनिकों पर छापा मारा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बीईएचएम द्वारा जारी की गई डिग्री दिखाई, जिसे पुलिस ने फर्जी बताया क्योंकि गुजरात सरकार ऐसी कोई डिग्री जारी नहीं करती है। न ही ऐसी किसी डिग्री की मान्यता है।

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी फर्जी वेबसाइट पर ''डिग्रियां'' पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे थे। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी को पता चला कि भारत में इलेक्ट्रो-होम्योपैथी के संबंध में कोई नियम नहीं हैं और उसने उक्त पाठ्यक्रम में डिग्री प्रदान करने के लिए एक बोर्ड स्थापित करने की योजना बनाई। पुलिस ने कहा कि उसने पांच लोगों को काम पर रखा और उन्हें इलेक्ट्रो-होम्योपैथी में प्रशिक्षित किया, और उन्होंने तीन साल से भी कम समय में पाठ्यक्रम पूरा किया, और उन्हें इलेक्ट्रो-होम्योपैथी दवाएं लिखने का प्रशिक्षण दिया।
  • जब नकली डॉक्टरों को पता चला कि लोग इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रति आशंकित हैं, तो उन्होंने अपनी योजना बदल दी और लोगों को गुजरात के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी डिग्री बताना शुरू कर दिया।
  • गिरोह ने दावा किया बीईएचएम यानी गिरोह द्वारा बनाये गये बोर्ड  का राज्य सरकार के साथ तालमेल है।
  • पुलिस ने कहा कि इस गिरोह ने एक डिग्री के लिए ₹ 70,000 लिए और ट्रेनिंग की पेशकश की और कहा कि इस प्रमाणपत्र के साथ, वे बिना किसी समस्या के एलोपैथी, होम्योपैथी और आरोग्य (नेचुरोपैथी) की प्रेक्टिस कर सकते हैं।

उन्होंने भुगतान करने के 15 दिनों के भीतर प्रमाणपत्र जारी कर दिए। पुलिस ने बताया कि प्रमाणपत्रों की वैधता थी और "डॉक्टरों" को 5,000 से 15,000 रुपये देकर एक साल के बाद उनका नवीनीकरण करना पड़ता था।

पुलिस ने कहा कि जो डॉक्टर नवीनीकरण शुल्क का भुगतान नहीं कर सके, उन्हें गिरोह ने धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी शोभित और इरफान भी पैसे की हेराफेरी में शामिल थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें