प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा उनकी तुलना रावण से किए जाने का मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में इस बात की होड़ लगी हुई है कि उन्हें कौन ज्यादा गाली दे सकता है।
कांग्रेस में होड़ लगी है कौन मुझे ज्यादा गाली देगा: नरेंद्र मोदी
- गुजरात
- |
- 1 Dec, 2022
माना जा रहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान मुद्दा बनाएंगे और ऐसा ही हुआ। क्या इसका चुनाव में कुछ असर होगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा, एक अन्य ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा जबकि एक नेता ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह मोदी को खुद मारेंगे, कोई मुझे रावण कहता है, कोई मुझे राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।”