लॉकडाउन के दौरान भी काम कराए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, मजदूरों ने डायमंड बोर्स कंपनी के दफ़्तर पर पत्थर फेंके। उन्होंने मांग की कि उन्हें उनके घर वापस भेजा जाए।