कई राज्यों में पार्टी के क्षत्रपों के बीच चल रहे झगड़े को निपटाने में लगा कांग्रेस हाईकमान गुजरात में पार्टी का क्या हाल है, इससे बेख़बर दिखाई देता है। गुजरात कांग्रेस में तीन बड़े पद खाली हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव होने में डेढ़ साल का ही वक़्त बचा है।