कई राज्यों में पार्टी के क्षत्रपों के बीच चल रहे झगड़े को निपटाने में लगा कांग्रेस हाईकमान गुजरात में पार्टी का क्या हाल है, इससे बेख़बर दिखाई देता है। गुजरात कांग्रेस में तीन बड़े पद खाली हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव होने में डेढ़ साल का ही वक़्त बचा है।
गुजरात कांग्रेस में तीन बड़े पद खाली, कब भरेगा हाईकमान?
- गुजरात
- |
- 9 Jul, 2021
कई राज्यों में पार्टी के क्षत्रपों के बीच चल रहे झगड़े को निपटाने में लगा कांग्रेस हाईकमान गुजरात में पार्टी का क्या हाल है, इससे बेख़बर दिखाई देता है।
2017 में किया था बेहतर प्रदर्शन
गुजरात में अब तक दो ध्रुवीय राजनीति ही होती रही है। मतलब बीजेपी और कांग्रेस के बीच। इसमें भी पिछले दो दशक से ज़्यादा वक़्त से बीजेपी सत्ता पर कब्जा जमाए बैठी है। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में जमकर पसीना बहाया था और पार्टी को इसके बेहतर नतीजे भी मिले थे।