loader

यूपी: ओवैसी के मसूद गाज़ी की मज़ार पर चादर चढ़ाने पर बीजेपी बिफरी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी दावे तो करती है कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी लेकिन उसके नेताओं के बयानों से ऐसा क़तई नहीं लगता। विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी बहराइच जाकर सैयद सालार मसूद गाज़ी की मज़ार पर चादर क्या चढ़ा आए, बीजेपी ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। 

एआईएमआईएम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल है और ओवैसी ने हाल ही में एलान किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वह लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें
चुनावी तैयारियों के तहत ओवैसी गुरूवार को बहराइच में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के दफ़्तर का उद्घाटन तो किया ही, वहां बनी सैयद सालार मसूद गाजी की मज़ार पर पहुंचे और चादर चढ़ाई। इसे लेकर बीजेपी की ओर से यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर सामने आ गए। 
Owaisi offered chadar at Masood Ghazi mazar bjp opposes - Satya Hindi

‘देशभक्तों का अपमान’

अनिल राजभर ने एएनआई से कहा है कि सैयद सालार गाज़ी की मज़ार पर चादर चढ़ाने से पूरे राजभर समाज का और महाराजा सुहेलदेव का अपमान हुआ है और यह राष्ट्रदोह से भी बढ़ा अपराध है। उनका कहना है कि सैयद सालार गाजी विदेशी आक्रांता था और ओवैसी और राजभर अपने राजनीतिक स्वार्थ में अंधे होकर देशभक्तों का अपमान कर रहे हैं। 

इस विवाद पर ओम प्रकाश राजभर ने एएनआई से कहा है कि वो एक अलग समय था जब विदेशी आक्रमणकारी आए थे और लड़ाई हुई और मारे गए, आज देश में लोकतंत्र है और ओवैसी सांसद हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती और बीजेपी ने भी मिलकर सरकार बनाई थी। 

राजभर ने कहा कि वह ओवैसी की पार्टी के दफ़्तर के उद्घाटन में साथ थे लेकिन वह ओवैसी के साथ मज़ार पर नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि ओवैसी कहीं पर भी जाने के लिए आज़ाद हैं। 

कौन हैं महाराजा सुहेलदेव

महाराजा सुहेलदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 11वीं शताब्दी की शुरुआत में बहराइच में महमूद ग़ज़नवी के सेनापति सैयद सालार मसूद ग़ाज़ी को पराजित कर उसे मार डाला था। 17वीं शताब्दी की फारसी भाषा के मिरात-ए-मसूदी में इसका उल्लेख है। कहा जाता है कि श्रावस्ती, बहराइच आदि इलाक़ों में महाराजा सुहेलदेव का शासन था। 

जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उससे साफ लगता है कि उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव हर चीज को हिंदू-मुसलिम का मुद्दा बनाकर ही लड़ा जाएगा। ऐसे में जो असल मुद्दे हैं, वे कहीं खो जाएंगे और पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर आधारित होता दिख रहा है।

चुनावी तैयारियों में जुटे

ओवैसी-राजभर सहित कुछ और छोटे दल मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं और इन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। ओमप्रकाश राजभर जहां अति पिछड़ों के साथ ही दलित समाज को जोड़ने में जुटे हैं वहीं ओवैसी लगातार मुसलिम बहुल सीटों पर पहुंचकर मुसलमानों को एकजुट कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की आबादी 45 फ़ीसदी,  दलितों की 21 फ़ीसदी और मुसलमानों की आबादी 19 फ़ीसदी है। ऐसे में भागीदारी संकल्प मोर्चा बीजेपी विरोधी वोटों में सेंध लगाने में सफल रहा तो एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का खेल ज़रूर बिगाड़ सकता है और इसका सीधा फ़ायदा बीजेपी को होगा। 

कांग्रेस, एसपी और बीएसपी को डर इसी बात का है कि ओवैसी के आने से कहीं मुसलिम मतदाता उनकी ओर चले गए और दूसरी ओर बीजेपी हिंदू मतों के ध्रुवीकरण में सफल रही तो इससे उन्हें चुनाव में नुक़सान हो सकता है। इसलिए आने वाले दिनों में ओवैसी पर बीजेपी के साथ-साथ इन दलों के भी हमले तेज़ हो सकते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें