भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपने यहाँ हिमाचल प्रदेश जैसी व्यापक पैमाने पर बगावत रोकने में सफल रही है लेकिन पार्टी नेतृत्व भितरघात की आशंका से मुक्त नहीं है। बगावत थामने के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला और भरोसेमंद नेताओं की टीम बना कर उन्हें असंतुष्टों और बागी उम्मीदवारों को मनाने के काम में लगाया, जिससे बागी उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं बढ़ पाई।