गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी का हाथ थाम लेंगे। हार्दिक पटेल ने कुछ दिन पहले कांग्रेस को अलविदा कहा था। काफी दिनों से इस बात की अटकलें जोरों पर थी कि हार्दिक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे और ऐसा ही हुआ। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हार्दिक पटेल के लिए उसके दरवाजे खुले हुए हैं।
2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल
- गुजरात
- |
- 2 Jun, 2022

हार्दिक पटेल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से 2 जून को बीजेपी में शामिल होने की बात कही है।
गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में पाटीदार युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने से उसे फायदा मिलेगा जबकि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है।