गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कांग्रेस की इसके लिए आलोचना की कि वह उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी पर लगातार हमले करते रही है। उन्होंने उद्योगपतियों की तारीफ़ में कहा कि ये उद्योगपति कड़ी मेहनत से आगे बढ़े हैं और उन्हें सिर्फ़ इसलिए निशाना नहीं बनाया जा सकता क्योंकि वे प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात से हैं।