हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। वह गुजरात कांग्रेस में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे। काफी दिनों से इस बात की अटकलें जोरों पर थी कि हार्दिक जल्द ही कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं और बुधवार को यह बात सच साबित हुई।
कांग्रेस को झटका, हार्दिक पटेल ने छोड़ी पार्टी
- गुजरात
- |
- 18 May, 2022
गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को झटका तो लगा ही है। साथ ही यह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी बड़ा सवाल है।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि उनके इस निर्णय का स्वागत हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।
गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में पाटीदार युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को निश्चित रूप से एक झटका जरूर लगा है।