मोरबी में माछु नदी पर बना केबल पुल जब गिरा उससे पहले कुछ लोगों ने चेतावनी दी थी, लेकिन पुल की मरम्मत करने वाले ओरेवा ट्रस्ट ठेकेदार के कर्मचारियों ने उन चेतावनियों की अनदेखी की। इस हादसे में अभी तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। 177 लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है। तमाम एजेंसियां डूबे हुए लोगों की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। मोरबी में पीएम मोदी के आने के मद्देनजर राज्य सरकार तैयारी कर रही है।