गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में भी वोट प्रतिशत नहीं बढ़ पाया। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक दूसरे चरण में 58.70 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि अंतिम प्रतिशत देर रात संशोधित होगा लेकिन उसके 60 फीसदी से ऊपर जाने के अनुमान नहीं हैं। पहले चरण में 63.14 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तो चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी मेहनत की थी लेकिन उम्मीद के हिसाब से दूसरे चरण में प्रतिशत नहीं बढ़ा। कम प्रतिशत को क्या खतरे की घंटी माना जाए।