एग्जिट पोल करने वालों ने आंकड़ों में गुजरात में बीजेपी की सरकार आसानी से बनवा दी है। एग्जिट पोल आज सोमवार शाम को दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद जारी किए गए। गुजरात में कांग्रेस दूसरे स्थान पर और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे स्थान पर हो सकती है। लेकिन यहां यह बताना जरूरी है कि एग्जिट पोल के आंकड़े अनुमानों पर आधारित हैं। ये नतीजे नहीं हैं। चुनाव आयोग 8 दिसंबर को आधिकारिक नतीजे घोषित करेगा।