गुजरात में नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को जोरदार जीत मिली है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है जबकि पहली बार गुजरात के किसी चुनावी रण में तलवार भांज रही आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम में अच्छा प्रदर्शन किया है। असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का भी खाता खुला है और उसने अहमदाबाद के जमालपुर में चार सीटें जीत ली हैं।