गुजरात में नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को जोरदार जीत मिली है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है जबकि पहली बार गुजरात के किसी चुनावी रण में तलवार भांज रही आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम में अच्छा प्रदर्शन किया है। असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का भी खाता खुला है और उसने अहमदाबाद के जमालपुर में चार सीटें जीत ली हैं।
गुजरात: पेट्रोल महंगा होने के बाद भी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत
- गुजरात
- |
- |
- 23 Feb, 2021
गुजरात में नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को जोरदार जीत मिली है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है।

देश में महंगे पेट्रोल के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पेट्रोल बीते कई दिनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा महंगा बिक रहा है और डीजल भी बहुत महंगा हो गया है। लेकिन बावजूद इसके गुजरात नगर निगम में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने से सवाल यही खड़ा होता है कि क्या वहां के लोगों के बीच महंगा पेट्रोल चुनाव में कोई मुद्दा नहीं बन पाया। अहमदाबाद और राजकोट में यह 87 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा है।