गुजरात में लगभग रोज़ाना जनता को बाँटी जा रही सरकारी रेवड़ियों का संबंध क्या चुनाव से है? हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख़ें एकसाथ ऐलान की जानी थीं। लेकिन गुजरात के चुनाव की तारीख़ें पहले से ही विवादित केंद्रीय चुनाव आयोग ने घोषित नहीं कीं। पीएम मोदी गुजरात के रहने वाले हैं। चुनाव सर्वे गुजरात में बीजेपी की हालत पतली बता रहे हैं।यही वजह है कि सरकार ने रेवड़ियों की घोषणाएँ बढ़ा दी हैं।