गुजरात के 68 न्यायिक अधिकारियों के प्रमोशन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनवाई करेगा। गुजरात के इन 68 जजों को 65 प्रतिशत कोटा सिस्टम के तहत पदोन्नति दी गई है। इसमें वो जज साहब हरीश हसमुखभाई वर्मा भी हैं, जिन्होंने मोदी उपनाम वाले मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य कर दिया गया।