गुजरात उच्च न्यायालय की एक जज ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में खुद को अलग कर लिया है। राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस संबंध में मंगलवार को ही याचिका दायर की गई है। इससे कुछ दिन पहले सूरत के सेशन कोर्ट ने पिछले महीने निचली अदालत द्वारा दी गई दो साल की कैद की सजा के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी थी।