loader
फोटो साभार: ट्विटर/अश्विन कोटवाल

गुजरात कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल का इस्तीफा; बड़ा झटका!

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के कयासों के बीच ही अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विन कोटवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधायक पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके बीजेपी से जुड़ने की संभावना है। राज्य में अगले कुछ महीने में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए क्या यह एक बड़ा झटका नहीं है?

कोटवाल उत्तरी गुजरात में एसटी आरक्षित खेडब्रह्मा विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक रहे हैं। लेकिन चुनाव से ऐन पहले उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उनकी 'अनदेखी' करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी।

ताज़ा ख़बरें

कहा जाता है कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उनकी 'अनदेखी' करने से वह खुश नहीं थे। वह खुद को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद के दावेदार मानते थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने मध्य गुजरात के एक अन्य आदिवासी नेता सुखराम राठवा को प्राथमिकता दी।

उनके अब बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। कोटवाल के प्रवेश के साथ ही बीजेपी आदिवासी नेता की जगह को भर पाएगी क्योंकि अब तक उत्तर गुजरात क्षेत्र में उसका कोई आदिवासी चेहरा नहीं है। कोटवाल के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को उत्तर गुजरात क्षेत्र में आदिवासी वोटों का बड़ा नुक़सान हो सकता है।

कोटवाल ने कांग्रेस में जिस 'अनदेखी' का आरोप लगाया है उसी 'अनदेखी' की शिकायत गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल करते रहे हैं। हार्दिक पटेल बीते कुछ दिनों में तमाम टीवी चैनलों और अखबारों को दिए इंटरव्यू में गुजरात में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर खुलकर अपनी बात कह चुके हैं।

हार्दिक पटेल ने एक इंटरव्यू में हिंदू होने पर गर्व होने की बात कही थी और कहा था कि वह भगवान राम के भक्त हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी में फ़ैसले तेजी से लिए जाते हैं।

पटेल ने बीजेपी की तारीफ़ करते हुए कहा था, 'मैं बीजेपी की तरफ़ से हाल ही में लिए गए राजनीतिक फ़ैसलों का स्वागत करता हूँ। गुजरात में बीजेपी मज़बूत है क्योंकि उनके पास निर्णय लेने की क्षमता के साथ नेतृत्व है।' इस बयान के बाद जब उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जाने लगे तो उन्होंने उसे अफवाह बताया था।

हालाँकि हार्दिक पटेल के एक बार फिर से पार्टी छोड़ने के कयास इसलिए तेज हो गए हैं कि उन्होंने अपने ट्विटर बायो से 'गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष' शब्द को हटा दिया है। 

गुजरात से और ख़बरें

पहले हार्दिक पटेल के ट्विटर बायो में लिखा था- "गौरवान्वित भारतीय देशभक्त। सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता। गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष। एक बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध।" लेकिन बदले हुए ट्विटर बायो से 'गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष' शब्द गायब है।

पिछले कुछ दिनों से वह कांग्रेस नेताओं से नाराज़ चल रहे हैं। उन्होंने वॉट्सऐप व टेलीग्राम बायो से कांग्रेस शब्द हटा दिया था। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि वह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं। तो क्या चुनाव से पहले कांग्रेस को और भी ऐसे झटके लग सकते हैं?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें