महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह गैर जमानती वारंट 2008 के एक मामले में जारी किया गया है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
- महाराष्ट्र
- |
- 3 May, 2022
हिंदुत्व की सियासत के नए खिलाड़ी बनकर उभरे मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ क्या मुंबई की पुलिस कार्रवाई करेगी?

सांगली की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राज ठाकरे के खिलाफ यह गैर-जमानती वारंट 6 अप्रैल को जारी किया था। अदालत के द्वारा मुंबई पुलिस आयुक्त को राज ठाकरे की गिरफ्तारी और उन्हें अदालत के सामने पेश किए जाने के बारे में आदेश देने के बाद भी मुंबई पुलिस ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया।
चर्चा में हैं राज ठाकरे
बता दें कि राज ठाकरे बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में अपने नए रूप को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि उद्धव ठाकरे सरकार महाराष्ट्र की मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटा दे वरना 4 मई से मनसे के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।