गुजरात विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस पूरी तरह पस्त हो गई, ऐसे में वडगाम से कांग्रेस टिकट पर जिग्नेश मेवानी के जीतने के बहुत मायने हैं। मेवानी ने वडगाम सीट करीब 4000 वोटों से जीत ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक जिग्नेश मेवानी को 78845 वोट और उनके मुकाबले में आए बीजेपी के मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 75005 वोट मिले हैं। मेवानी को करीब 47.89 फीसदी और बीजेपी प्रत्याशी को 45.56 फीसदी वोट मिले हैं।