गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशियों पर हो रहे हमलों के मामले में चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर उसकी भूमिका विवादास्पद हो गई है। गुजरात में रविवार आधी रात को कांग्रेस के आदिवासी प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया। आरोप बीजेपी पर लगा। कलोल में मतदाताओं को डराने के आरोप सामने आए हैं। गुजरात में अभी तक इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर का कहना है कि सामने हार देखकर बीजेपी बौखला गई है।
गुजरातः कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमले, चुप क्यों है चुनाव आयोग
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
गुजरात में चुनाव आयोग विवादों के घेरे में है। वहां कांग्रेस विधायक पर हमला किया गया, उन्हें जंगल में छिपकर रहना पड़ा। कलोल में मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है। लेकिन आयोग मौन है। पूरा ब्यौराः
