ईरान में मॉरल (नैतिक) पुलिस खत्म किए जाने की खबरों के बीच वहां के प्रदर्शनकारियों ने देश में तीन दिन के हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल आज सोमवार से शुरू हो चुकी है। ईरान के अटॉर्नी जनरल ने कल रविवार को मॉरल पुलिस को खत्म किए जाने और हिजाब कानून पर विचार करने की घोषणा की थी।